इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा प्रोजेक्ट अमृत-2 (Project Amrit-2) के तहत नर्मदा (Narmada) के चौथे चरण (fourth phase) के लिए 900 करोड़ के कई कार्य कराए जाएंगे। इनमें 40 नई टंकियां बनाने के साथ-साथ कई नए क्षेत्रों में नर्मदा की सप्लाय लाइनें और टंकियां भरने वाली लाइनें बिछाई जाएंगी। शहर की सारी टंकियों की सप्लाय लाइनों के मेंटेनेंस का काम भी तीन फर्मों में बांटा जाएगा। इसके लिए निगम ने आज टेंडर जारी किए हैं।
चौथे चरण का काम पूरा होने के बाद शहर को मिलेगा 836 एमएलडी पानी श्रीवास्तव के मुताबिक वर्तमान मेें शहरभर में 105 टंकियां हैं और 10 टंकियां निर्माणाधीन हैं, जिनके काम आने वाले दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे। चौथे चरण के लिए 40 नई टंकियां बनाई जाएंगी और उनकी मुख्य सप्लाय लाइनों के साथ-साथ टंकी भरने वाली लाइनें भी बिछाई जाएंगी। शहर में कुल 155 टंकियां हो जाएंगी और इनके मेंटेनेंस का काम नई कंपनियों को दिया जाएगा। चौथे चरण का काम पूरा होने के बाद शहर को 836 एमएलडी पानी मिलने लगेगा। वर्तमान में तीनों चरणों से 450 एमएलडी पानी मिलता है।
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit. Temporibus veniam ad dolore labore laborum perspiciatis...
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit. Temporibus veniam ad dolore labore laborum perspiciatis...
MironMahmud 02 February 2020
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit. Vero ab aperiam corrupti maiores animi nisi ratione maxime quae in doloremque corporis tempore earum ut voluptas exercitationem.